निष्काम सेवा का युगों तक यशोगान

निष्काम सेवा का युगों तक यशोगान

ब्यावर में संत कंवर राम साहिब को श्रद्धांजलि

ब्यावर:-किसी भी इंसान द्वारा निष्ठापूर्वक, निष्काम की गई सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती। युगो युगो तक इनके सेवा कार्य याद किए जाते हैं व इनका गुणगान किया जाता है सिंधी समाज के ऐसे ही निष्ठावान निष्काम संत कंवरराम साहब द्वारा जरूरतमंद अनाथ विधवा लोगों के लिएकिए गए कार्य आज भी याद किए जाते हैं।
सिंधी सांस्कृतिक सखी संगत ब्यावर एवं सिंधी शिक्षा शागिर्द मित्र संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आज स्थानीय चर्च रोड स्थित संत कंवर राम धर्मशाला में संत श्री के 83 वे शहीदी दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
सिंधी शिक्षा  मित्र कमल सुंदर चचलानी ने कहा कि संतों का सानिध्य विलय लोगों को ही मिलता है और उनकी जब कृपा होती है तो उनका जीवन भवसागर से पार हो जाता है संत ही हमें निष्काम कर्म करने की प्रेरणा देते हैं हमें जरूरतमंद लोगों की हमेशा सहायता करनी चाहिए।
सखी संगत की भारतीय गिद्वानी ने सभी को संत श्री के प्रेरणादाई जीवन से प्रेरणा लेकर अपना जीवन सफल बनाने का आह्वान किया।
संत कंवर राम साहेब की जीवन का विस्तृत परिचय रश्मि लालवानी ने दिया।

कार्य कार्यक्रम में लक्ष्मण जी गुरनानी कमल चचलानी दिलीप खत्री मीना गुरनानी भारती गिद्वानी अंजलि करमचंदानी हर्षिता रामचंदानी खुशी मुर्जानी रमा छत्तानी सिमरन छतानी, अंजलि कीर्तनी जहान्वी छतानी, मुस्कान लालवानी आदि अनेक समाजजन उपस्थित थे