युवाओं में देशभक्ति की प्रेरणा हैं शहीद हेमू कालाणी-लालवाणी

युवाओं में देशभक्ति की प्रेरणा हैं शहीद हेमू कालाणी-लालवाणी

राज्य स्तरीय शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के प्रचार सामग्री का विमोचन

अजमेर 26 फरवरी- शहीद हेमू कालाणी सहित आजादी के आंदोलन में शहीद हुये बलिदानी महापुरूषों के जीवन से युवा पीढी को सदैव देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है ऐसे विचार भारतीय सिन्धु सभा की ओर से राज्य स्तरीय शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के शुभारंभ कार्यक्रम 23 मार्च े सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक, अजमेर के प्रचार हेतु पोस्टर व पम्पलेट सामग्री के विमोचन कार्यक्रम झूलेलाल मन्दिर प्रेम प्रकाश मार्ग पर आयोजित में सिन्धी युवा संगठन के अध्यक्ष कुमार लालवाणी ने कहे।

      कार्यक्रम संयोजक प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष गुवालाणी ने जानकारी दते हुये कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत युवा पीढी को जोडकर राज्य स्तरीय समारोह में देशभक्ति कार्यक्रम के साथ विभाजन विभाषिका की त्रासदी के समय बलिदानी महापुरूषों के जीवन परिचय की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। सभा के  राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, वैशाली सिन्धी सेवा समिति के अध्यक्ष जी.डी. वृदंाणी, झूलेलाल मन्दिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, सिन्धी ब्ोली विकास समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मंघाणी, भोलेश्वर मन्दिर के अध्यक्ष ओमप्रकाश हीरानंदाणी, योगाचार्य दौलतराम थदाणी ने विचार प्रकट करते हुये कहा कि जन्म शताब्दी वर्ष के आयोजन के लिये सभी सामाजिक संगठनों को जोडकर आयोजन किये जा रहे हे और प्रत्येक ईकाई व कॉलोनियों से वाहन रैली निकालकर स्मारक पर सम्मिलित होने की तैयारी की जा रही है। युवा उपाध्यक्ष मुकेश आहूजा व मातृ शक्ति प्रमुख मंजू लालवाणी ने कहा कि युवाओं व विद्यार्थियों की अलग अलग टोलियों पर यह जिम्मेदारी दी गई है कि हेमू कालाणी के चित्र के साथ जय उद्घोष से कार्यक्रम में सम्मिलित हो व कार्यक्रम की व्यवस्था में भी भागीदार बनेगें। ईकाई प्रमुख किशन केवलाणी ने स्वागत भाषण व मंत्री पुरूषोतम जगवाणी ने आभार प्रकट किया। मंच का संचालन महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने किया। गीत संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने प्रस्तुत किया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्टदेव झूलेलाल की आरती व पल्लव प्रार्थना के साथ प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में शंकर टिलवाणी, खुशीराम ईसराणी, वासुदेव गिदवाणी, अशोक वरिंदाणी, गोविन्दराम कोडवाणी, पुरूषोतम छबलाणी, भैरूमल शिवनाणी,नारायण झामनाणी सहित अलग अलग संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अलग अलग ईकाईयों में बैठक का आयोजन - बसराणी महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये रविवार 27 फरवरी को अलग अलग बैठकों का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे से झूलेलाल भवन आशा गंज पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा होगी जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार किया जायेगा जिसके संयोजक सांस्कृतिक मंत्री घनश्याम ठारवाणी भगत होगें।  सांय 5 बजे सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आसपास के कार्यकर्ताओं को आंमत्रित किया गया है जिसके संयोजक कैलाश लखवाणी होगें। इसी क्रम में धोला भाटा ईकाई की बैठक झूलेलाल मन्दिर में साये 6 बजे से आयोजित की जायेगी जिसके संयोजक अनिल आसनाणी होगें । बैठक में 23 मार्च को आयोजित होने वाले समारोह के लिये योजना पर चर्चा की जायेगी।