सिंधी सेंट्रल पंचायत का प्रतिनिधि मंडल मिला संभागीय आयुक्त श्री गुलशन बामरा से

सिंधी सेंट्रल पंचायत का प्रतिनिधि मंडल मिला संभागीय आयुक्त श्री गुलशन बामरा से

भोपाल-संत हिरदाराम नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रतिनिधि मंडल जिसमें संरक्षक प्रकाश मीरचंदानी, महासचिव सुरेश जसवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश हिंगोरानी, कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी एवं नरेन्द्र लालवानी मुख्य रूप से शामिल थे, भोपाल के संभागीय आयुक्त श्री गुलशन बामरा से मुलाकात कर सिंधी विस्थापितों के पट्टा, कनवेयंस डीड प्रकरण का निराकरण करने, वन ट्री हिल्स भूखण्ड की लीज रिन्यू करने, संत हिरदाराम नगर की यातायात समस्या का निदान कर एक और आलीशान पार्किंग काम्प्लेक्स के निर्माण की मांग की और लिखित ज्ञापन सौंपा।

साभार:सुरेश जसवानी ,महासचिव ,सिंधी सेंट्रल पंचायत
संत हिरदाराम नगर भोपाल